HAPPY DIWALI IMAGE

HAPPY DIWALI IMAGE
कोई रूठे, न दिल टूटे
संस्कारों की परंपरा न छूटे
इस बार की दीपावली भरेगी नुर
आपकी हर खुशी हो जाए मंजूर

धरती पर है जगमग
गीत गा रहा है नभ
घनघोर अंधेरा दूर हटाएँ
चलो मिलकर एक दीप जलाएं


कह दो अंधेरों से
कहीं और घर बना लें
मेरे घर में रौशनी का सैलाब आया


नन्हा सा दिया, छोटी सी फुलझडी
इस त्योहार जुड़ेगी दिलों की कड़ी


एक दीपक तेरा
एक दीपक मेरा
इस दीपावली
दूर कैसे न हो अंधेरा
शुभ
दीपावली


घरों में तो दीप सब जलाते हैं
इस बार हदय का दीपक जलाएं
दुनिया में गम का अंधेरा बहुत है
चलो मन में प्रेम की अलख जगाएं


जरा सा मुस्कुरा देना दिवाली से पहले,
हर गम को भुला देना दिवाली से पहले,
ना सोचो किस-किस ने दिल दुखाया
सबको माफ कर देना दिवाली से पहले।


दीप जलते जममगाते रहे, हम आपको
आप हमें याद आते रहे,जब तक
ज़िन्दगी है, दुआ है हमारीआप यूँ ही
दीये की तरह जगमगाते रहे
दिवाली की हार्दिक बधाई

Comments

Popular posts from this blog

Wish holi to your friends

exam time table notificaion 2020